अच्छे हैंडराइटिंग के लिए ऐसे करें उपाय

प्राय: सभी माता-पिता अपने बच्चों की हैंडराइटिंग को सुधारने की जुगत में लगे रहते हैं। बहुत से बच्चों की हैंडराइटिंग इतने बिगड़े हुए होते हैं कि उनके हैंडराइटिंग को सुधार पाना एक बहुत बड़ी चुनौती होती है। बच्चा चाहे किसी भी क्लास में अध्ययन कर रहा हो उसकी हैंडराइटिंग को हम आसानी से और थोड़े ही समय में सुधार कर सकते हैं। इसके लिए हमें किसी प्रकार की कोई कोर्स या फीस देने की जरूरत नहीं है। यहां हम राइटिंग सुधार करने के लिए छोटे-छोटे कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप 10 से 15 दिन में अपने बच्चे का हेंडराइटिंग आसानी से सुधार कर सकते हैं। जिससे वह अपने कक्षा में सबसे सुंदर राइटिंग वाले बच्चे के रूप में देखा जा सकता है।

इसके लिए निम्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर बच्चे का राइटिंग सुधार करने उसका मदद कर सकते हैं। अंतिम बिंदु पर विशेष जोर देकर हम कम ही समय में बच्चों की हैंडराइटिंग सुधार सकते हैं।

  • प्रतिदिन बच्चों को 15 मिनट से 30 मिनट लिखने का आदत डालें।
  • इस 15 मिनट से 30 मिनट लिखने की आदत में उसका होमवर्क या क्लास संबंधी कोई कार्य न हो।
  • लिखने की आदत बनाने के लिए किसी बाहरी किताब या न्यूज़पेपर से सामग्री का चयन करें।
  • जब 15 मिनट से 30 मिनट लिखने का आदत हो जाए तो हमारे अंतिम टिप्स को ध्यान से पढ़े और बच्चे को फॉलो कराएं। आपके बच्चे का हैंडराइटिंग 10 से 15 दिन में बहुत अच्छे हो जाएंगे।
  • पहले दिन किसी एक अक्षर को बार-बार लिखवाएं यदि वह अक्षर एक अच्छे राइटिंग के रूप में नहीं है तो इसी एक अक्षर को अच्छे राइटिंग में बार-बार लिखने को कहें (इसके लिए उसे कुछ लिखने के अच्छे अक्षर डिजाइन और तरीकों का उदाहरण दें)। एक अक्षर को बार-बार लिखने से उस एक अक्षर का अच्छे डिजाइन वाला राइटिंग बनना शुरू हो जाएगा।
  • पहले दिन किसी एक अक्षर का ही प्रेक्टिस कराएं। इससे पहले दिन में ही बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ जाएगा और वह सीखने की ओर प्रेरित होगा।
  • दूसरे दिन एक से अधिक अक्षरों का इस तरह से प्रेक्टिस कराएं जैसे कि पहले दिन आपने किया है।
  • ऐसे करते-करते 10 से 15 दिन में बच्चा सभी अक्षरों को अच्छे राइटिंग में लिखना सीख जाएगा इसके बाद उसे किसी एक अनुच्छेद, कविता, निबंध आदि को इस सीखे हुए अक्षर डिजाइन के अनुसार राइटिंग में लिखने के लिए कहें।

इस तरीके का उपयोग करके बहुतों ने अपनी हैंडराइटिंग सुधार की है। आशा है आप भी इसका तकनीक का उपयोग करके अपने बच्चों का हैंडराइटिंग सुधार कर पाएंगे।